¡Sorpréndeme!

तूफान से नाशपाती, प्लम व सेब के फल गिरे,Thunderstorm Kullu,Car Damaged Due To Falling Trees Himachal

2022-05-30 6,575 Dailymotion

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में सोमवार को अंधड़ ने खूब कहर बरपाया। शहर में अंधड़ से कई जगह पेड़ गिर गए। एक पेड़ सड़क किनारे पार्क कार पर गिर गया। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। धूल भरी आंधी चलने से शहर के कई भागों में बिजली भी गुल हो गई। अंधड़ से कई भागों में प्लम, सेब व अन्य फलों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।