¡Sorpréndeme!

भारत BJP और RSS का नहीं है, Asaduddin Owaisi का पलटवार I Gyanwapi Masjid I AIMIM

2022-05-30 4 Dailymotion

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि भारत न तो मेरा है, न तो मोदी का है और न ही शाह का. भारत अगर किसी का है तो वो द्रविड़ों और आदिवासियों का है. ओवैसी ने कहा कि भारत तब बना जब यहां लोग अफ्रीका, ईरान, सेंट्रल एशिया और पूर्वी एशिया से आए. महाराष्ट्र के भिवंडी में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान ओवैसी ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज देश में बेरोजगारी, महंगाई की बात कोई नहीं करता.

#AIMIM #HWNews #BJP #RSS #NarendraModi #GyanvapiMasjid