¡Sorpréndeme!

SMS Hospital में बन रहे आईपीडी टावर की ऊंचाई को लेकर जल्द होगा फैसला

2022-05-30 1 Dailymotion

एसएमएस अस्पताल में बन रहे आईपीडी टावर ऊंचाई की बाधा दूर होने की आस जगी है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अधिकारियों ने मौका मुआयना किया है। फिलहाल प्राधिकरा ने 51.48 मीटर ऊंचाई की ही स्वीकृति दी है। देश के सबसे ऊंचे इस टावर का सीएम ने पिछले दिनों ही शिलान्यास किया था।