¡Sorpréndeme!

सलमान खान के सोशल मीडिया से पता चला उनके लव लाइफ का राज

2022-05-30 1 Dailymotion

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan)अपनी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उनकी फिल्मों के साथ- साथ उनकी लव लाइफ भी खूब चर्चा में रही है. एक्टर का नाम कई सारी एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा. लेकिन एक्टर के दिल में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)को लेकर जो दीवानपन था वो किसी और के लिए नहीं था. दबंग खान सोशल मीडिया पर आज भी फॉलो करते हैं. भले ही दोनों की राहे कब की अलग हो गई लेकिन सोशल मीडिया पर एक दूसरे को अभी अनफॉलो नहीं किया.  तो चलिए जानते हैं कैट के अलावा किन - किन एक्ट्रेसेस को भाईजान फॉलो करते हैं.
 
#SalmanKhan #SalmanKhanNews #SalmankhanPhotos #SalmanKhanInstagram #SalmanKhanAffairs