Jabalpur. सोशल मीडिया (social media) पर नर्मदा नदी (Narmada river) का एक वीडियो तेजी से वायरल (viral) हो रहा है... हैरान करने वाले इस वीडियो में ऐसा दिख रहा है कि नर्मदा ने थोड़ी देर के लिए अपनी दिशा (direction) बदल दी है...तेज हवाओं (strong wind) और ऊंची लहरों को देखकर तो ऐसा लगा जैसै नर्मदा उल्टी बह रही है...आपको बता दें कि नर्मदा नदी पूर्व से पश्चिम (east to west) की ओर बहती है लेकिन इस वीडियो में नर्मदा पश्चिम से पूर्व (west to east) की ओर बहती नजर आ रही है...दूसरी तरफ वहां मौजूद लोगों ने इसे मां नर्मदा का चमत्कार (miracle) बताया...