योगी ने कहा कि यह पहला मौका था कि यूपी में सड़कों पर अलविदा की नमाज नहीं हुई। यह नमाज सिर्फ इबादतगाह और मस्जिदों में ही होगी। सबने देखा है कि अनावश्यक शोरगुल से कैसे मुक्ति मिली है। 70 हजार माइक शांति से उतरवाए गए हैं और 60 हजार की आवाज कम हुई है।
#Yogiadityanath #PMModi #Loudspeaker #UPNEWS #Amarujalanews