¡Sorpréndeme!

आर्यन खान में नहीं पाया गया नशीला पदार्थ , शाहरुख खान के लाल को मिल रहा है अब प्यार

2022-05-29 137 Dailymotion

आर्यन खान (Aryan Khan)का ड्रग मामला लंबे दिनों से सुर्खियों में था, बतादें कि आर्यन  (Aryan Khan)को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर एक ड्रग्स पार्टी करते हुए पकड़ा था. यह क्रूज 2 अक्टूबर की रात को समुद्र के बीच में गोवा जा रहा था. वहीं अब इस मामले में किंग खान के लाडले को राहत मिल गई है. दरअसल, NCB ने आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी है.  कोर्डिलिया क्रूज़ ड्रग्स मामले में NCB ने चार्जशीट सबमिट किया था.  इस मामले के चलते एक्टर  (Aryan Khan)के लाडले को गिरफ्तार भी किया गया था. 
 
#AryanKhan #AryanKhanMumbaiDrugParty #AryanKhanDrugsCase #AryanKhanNews