¡Sorpréndeme!

अभिमन्यू गुप्ता से लेकर अमृता सेठी तक, वो फेमस यूट्यूबर जिनकी गलतियों ने उन्हें जेल पहुंचाया ?

2022-05-28 475 Dailymotion

Youtubers Arrest: आजकल यूट्यूब (Youtube) पर वीडियो (Video) अपलोड करना ज्यादातर लोगों का शौक हो गया है. लेकिन यही शौक लोगों को सलाखों में पहुंचा रहा है. कोई जल्दी दौलत कमाने की गलती में जेल पहुंच गया तो कोई शोहरत की चाहत में जेल पहुंचा. कौन कौन से सोशल मीडिया के स्टार की गलतियों ने उन्हें बर्बाद कर दिया वो भी दिखाएंगे लेकिन पहले बात अभिमन्यु गुप्ता की.