Chhindwara. जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के प्रतिनिधि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद (Swami Avimukteshwaranand) छिंदवाड़ा पहुंचे...यहां वो एक मंदिर में साईं (Sai) की मूर्ति देख नाराज हो गए...उन्होंने शिष्य से सवाल किया कि राम-कृष्ण के मंदिर (Temple) में साईं का क्या काम? अविमुक्तेश्वरानंद बड़ी माता मंदिर पहुंचे थे...यहां पूजा-अर्चना के दौरान उनकी नजर साईं बाबा की मूर्ति पर पड़ी...इससे वो नाराज (Angry) होकर वहां से चले गए...इसके बाद उन्होंने एक शिष्य (Disciple) को भी लताड़ लगाई....उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प (Resolution) है कि जिस मंदिर में सांई है वहां हम नहीं जाएंगे...