¡Sorpréndeme!

पीएम मोदी ने किया ड्रोन महोत्सव का उद्घाटन, बोले- 2030 तक भारत बनेगा हब

2022-05-27 46 Dailymotion

des- दिल्ली के प्रगति मैदान में दो दिवसीय ड्रोन महोत्सव 2022 का पीएम मोदी ने उद्घाटन कर दिया है... इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया..... उन्होंने कहा कि यह उत्सव सिर्फ ड्रोन का नहीं..... यह नए भारत-नई गवर्नेंस का उत्सव है.... ड्रोन टेक्नोलॉजी को लेकर भारत में जो उत्साह देखने को मिल रहा है, वो अद्भुत है....पीएम मोदी ने आगे कहा, सरकारी कामों की क्वालिटी को देखना तो घर बैठे-बैठे चेक सकते हैं....