Gwalior. कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार (Congress MLA Satish Sikarwar) का महल गांव पर हुआ भूमिपूजन विवाद (land-worship controversy) बढ़ता जा रहा है....कांग्रेस विधायक ने बयान दिया है कि वो केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) के कार्यक्रम में जय-जय कमलनाथ (Kamal Nath) के नारे लगाएंगे....इस बयान से जहां प्रशासन (administration) चिंतित है तो वहीं सियासी पारा भी हाई हो गया है...दरअसल पिछले दिनों महलगांव में भूमिपूजन करने पहुंचे सतीश सिकरवार को पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल (Munnalal Goyal) के समर्थकों ने घेर लिया था...बीजेपी कार्यकर्ताओं (BJP workers) ने वहां जमकर नारेबाजी की...जिसके चलते कांग्रेस विधायक बगैर शिलान्यास (foundation stone) के ही लौट गए थे... कुल मिलाकर ग्वालियर में विधायक और पूर्व विधायक के वार-पलटवार से सियासी सरगर्मीं जरुर बढ़ गई है...