चोरी के आरोप में मा को जेल, मासूम बच्चे को दिलाया अस्थाई आश्रय
2022-05-26 184 Dailymotion
कोटा. चोरी के मामले में एक महिला और उसके बेटे को पुलिस ने पकड़ा। न्यायालय ने बेटे को बाल सम्प्रेषण गृह में भेज दिया, जबकि मा को जेल भेजा। महिला के 6 साल के बेटे को संरक्षण की आवश्यकता देखते हुए अस्थाई आश्रय दिलाया गया है।