¡Sorpréndeme!

राजगढ़: खाते में बीमा राशि पहुंचाकर होल्ड की, अब पैसों के लिए भटक रहे किसान

2022-05-25 19 Dailymotion

Rajgadh. यहां की बोड़ा सोसाइटी में किसानों (Farmers) का हक छीनने का मामला सामने आया है...मामला किसानों को मिलने वाली बीमा राशि (Sum Assured) से जुड़ा है...इसमें पहले तो किसानों के खाते में बीमा राशि पहुंचा दी गई लेकिन उसके बाद सोसाइटी (Society) के कर्मचारियों ने उसी राशि को बैंक (Bank) में होल्ड करवा दिया...
इस मामले को लेकर किसानों ने पहले भी धरना प्रर्दशन किया था...लेकिन समस्या का हल नहीं होने पर जनसुनवाई (Public Hearing) में पहुंचे...यहां किसानों ने सहकारी बैंक (Co-operative Bank) के जिला प्रबंधक से मुलाकात की...यहां प्रबंधक ने बताया कि किसानों (Farmer) के खाते (Account) में राशि में गलत तरीके से बीमा राशि पहुंच गई थी... इस पूरे मामले में एक तरफ जिम्मेदारों पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं...तो वहीं दूसरी तरफ किसान खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं...