¡Sorpréndeme!

ग्वालियर: खुदी हुई सड़क पर फूटा ऊर्जा मंत्री का गुस्सा, नंगे पैर चले;Video Viral

2022-05-25 38 Dailymotion

Gwalior. यहां पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Minister Pradyuman Singh Tomar) अफसरों से इस कदर नाराज (Angry) हुए कि खुदी हुई सड़क (Road) पर नंगे पैर (Barefoot) ही चलने लगे..दरअसल ग्वालियर (Gwalior) से ऊर्जा मंत्री का एक वीडियो (Video) सामने आया है इसमें प्रद्युम्न सिंह तोमर अधूरे सड़क निर्माण पर काफी नाराज नजर आ रहे हैं...इस बीच मंत्री (Minister) ने अफसरों से कहा कि हमारे लोग भी तो इस सड़क पर चल कर परेशान हो रहे हैं...इतना कहकर मंत्री तोमर अपने जूते उतारते हैं और नंगे पैर सड़क (Road) पर चलने लगते हैं....इस दौरान मौके पर मौजूद अफसर (Officer) उन्हें मनाते हुए दिख रहे हैं...