¡Sorpréndeme!

भोपाल: साथी पर हुए हमले से बौखलाए वकील, महिला से की बदसलूकी; राहगीरों को पीटा

2022-05-24 41 Dailymotion

Bhopal. राजधानी भोपाल (Bhopal) में मंगलवार यानि 24 मई को कोर्ट (Court) के सामने वकीलों (Lawyers) ने आपा खो दिया...एडवोकेट दीपेश शर्मा पर हुए हमले के आरोपी की गिरफ्तारी (Arrests) की मांग को लेकर वकीलों ने प्रर्दशन (Demonstrations) किया...प्रर्दशन के दौरान वकीलों ने राहगीरों के साथ मारपीट की...सड़क से गुजर रही महिला वकील के बाल खींच कर थप्पड़ जड़ दिए...इस दौरान पुलिस (Police) तमाशाबीन बनी रही...खबर के मुताबिक आपसी विवाद में एडवोकेट दीपेश शर्मा पर दो युवकों ने हमला कर दिया था...इससे दीपेश गंभीर रुप से घायल हो गए थे... वकील से मारपीट के आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से वकीलों ने चक्काजाम कर दिया....इस दौरान वकीलों ने सड़क से गुजर रहे लोगों को भी पीटा...करीब आधे घंटे तक वकील सड़क पर हंगामा करते रहे...