¡Sorpréndeme!

टर्मिनेटर टैंक सपोर्ट सिस्टम यूक्रेन में मचा रहा तबाही इलाकों में रूसी ने किया जबरदस्त हमला

2022-05-24 751 Dailymotion

यूक्रेन के साथ युद्ध के बीच रूस ने अपने सबसे खतरनाक बीएमपीटी टर्मिनेटर टैंक को यूक्रेन में तैनात कर रखा है. पिछले साल सितंबर में रूस सेना ने युद्धाभ्यास के दौरान इस टैंक को ऑपरेशनल मंजूरी दी थी. अब रूसी सेना ने इसके नए वर्जन बीएमपीटी-72 को भी यूक्रेन के एक क्षेत्र में तैनात किया है