¡Sorpréndeme!

उज्जैन: खून चूसकर जहर का इलाज करने का दावा, ब्लेड से कट लगाकर निकालता है जहर

2022-05-24 17 Dailymotion

Ujjain. उज्जैन (Ujjain) के नीलगंगा क्षेत्र में रहने वाला शख्स जिसका नाम विष्णु प्रसाद है...यह शख्स खुद को विष पुरुष (venom male) बताता है...खुद को विष पुरुष कहने वाले इस शख्स की कहानी (Story) जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे...इस शख्स का दावा है कि वह जहरीले जानवरों के काटने पर शरीर से खून चूसकर जहर (poison) निकाल लेता हैं...विष पुरुष पहले घाव (wound) वाली जगह पर ब्लेड से कट लगाता है....और फिर खून को जहर का नाम देकर अपने मुंह से खून चूस लेता है.....विष पुरुष के घर रोजाना जहर मरीजों (patient) की लंबी कतारें लगती हैं...