Sidhi. यहां के कुसमी तहसील के आदिवासी ग्रामीण बांध बनने का विरोध कर रहे हैं...धरना, आंदोलन पर जब आदिवासियों की सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने गोपद नदी में जल सत्याग्रह शुरु कर दिया...आदिवासियों का कहना है गोड़ सिंचाई परियोजना बनने से जल, जंगल, जमीन का साथ छूठ जाएगा....