¡Sorpréndeme!

अपात्र राशन कार्डधारकों से होगी वसूली, समय से पहले ऐसे जमा करें अपना राशन कार्ड

2022-05-22 505 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में ये मुनादी करा दी गई है की अगर आप अपात्र हैं और राशन कार्ड नहीं जमा किया तो 24 रुपये किलो गेहूं और 32 रुपये किलो चावल के भाव से आपसे वसूली की जाएगी.. जब से ये ऐलान हुआ है तभी से लोग राशन कार्ड जमा करा रहे हैं हम इस रिपोर्ट में बता रहे हैं आप अपना राशन कार्ड कैसे जमा सकते हैं.