¡Sorpréndeme!

भिंड: प्रशासन की लापरवाही से चंबल में मारे गए करीब एक हजार इंडियन स्किमर

2022-05-22 20 Dailymotion

भिंड. बेहद खूबसूरत दिखने वाला यह पक्षी इंडियन स्किमर है, इस पक्षी को पनचिरा भी कहा जाता है...पानी को चीरते हुए शिकार करना इसकी विशेषता है...इसकी चोंच की बनावट का निचला हिस्सा बड़ा और ऊपरी हिस्सा छोटा होता है जिससे यह आसानी से पानी में शिकार करता है... इसकी खूबसूरती और खासियत के बाद भी प्रशासन इन पक्षियों की अनदेखी कर रहा है...प्रशासन की लापरवाही से चंबल में लगभग एक हजार के करीब इंडियन स्किमर के बच्चे मारे गए हैं...दरअसल जिस टापू पर इंडियन स्किमर के अंडे थे वो टापू चंबल का जलस्तर बढ़ने की वजह से पूरी तरह डूब गया...इससे इंडियन स्किमर की नेस्टिंग नष्ट हो गई...इंडियन स्किमर को गंभीर रूप से संकटग्रस्त प्रजाति माना जाता है...इसके बावजूद इनके संरक्षण को लेकर प्रशासन की तरफ से कोई पहल नहीं की गई और ना ही चंबल में बढ़ते जल स्तर को लेकर कोई रास्ता निकाला गया....