सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है... जिसमें कथित तौर पर बीजेपी (BJP) नेता ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) पर धौंस दिखा रहा है, और पुलिसवाले के साथ गाली - गलौज कर रहा है.... इसका वीडियो समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपने ट्विटर (Twitter) पर शेयर (Share) किया है... उन्होंने लिखा है 'बीच सड़क पर भीड़ के बीच अपनी इज्जत और वर्दी की इज्जत गंवा चुका ये पुलिसवाला थाने में फूट फूट कर रोने लगा , योगी जी! (Yogi ji)
आपका बुलडोजर (Bulldozer) इन गुंडे मवाली लफंगे और दबंग भाजपाइयों पर कब मिलेगा जो आपके राज में कानून को जूते की नोक पर ठोकर मारते आवारा सांड की भांति सत्ता के नशे में चल रहे?'