¡Sorpréndeme!

रेलवे ने बहाल की कई ट्रेनों में एसी सेवाएं, कोविड के चलते स्थगित थी सर्विस, देखिए पूरी लिस्ट

2022-05-17 21 Dailymotion

AC Service Resume in Trains: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने रेल यात्रियों (Rail Passengers) को राहत देते हुए कई ट्रेनों (Trains) में एसी सेवा (AC Service) बहाल कर दी है। इन ट्रेनों में अब एसी कोच (AC Coach) में सफर (Travel) करने वालों को चादर (Bed Sheets) और तकिये जैसी सुविधाएं पहले की तरह मिलनी शुरु हो जाएंगी। रेलवे (Railway) ने बाकायदा लिस्ट जारी करके उन ट्रेनों के बारे में जानकारी दी हैं, जिनमें ये सेवाएं बहाल की जा रही हैं। कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) के चलते पिछले काफी समय से ये सेवाएं स्थगित चल रही थीं। जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में देखिए उन ट्रेनों की लिस्ट जहां अब कोरोना (Corona) काल के बाद ऐसी सेवाएं न्यू नॉर्मल (New Normal) से ओल्ड निर्मल की तरफ लौट रही हैं।