Russia Ukraine War: फिनलैंड और स्वीडन NATO में होंगे शामिल रूस ने दोनों देशों को दी चेतावनी
2022-05-16 146 Dailymotion
रूस और यूक्रेन के बीच पिछले ढाई महीने से अधिक वक्त से जंग जारी है. इस बीच रूस और फिनलैंड की बीच मतभेद गहरा गए हैं. नाटो में शामिल होने के फैसले को लेकर रूस ने फिनलैंड और स्वीडन) को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है.