¡Sorpréndeme!

बीजेपी को उसी की भाषा में जवाब देंगे कमलनाथ, ढूंढ लिया हिंदुत्व का तोड़!

2022-05-16 302 Dailymotion

Bhopal. कांग्रेस नेता कमलनाथ ने बीजेपी के फॉर्मूले की बड़ी काट निकाल ली है... उत्तरप्रदेश में जोरदार जीत हासिल करने वाली बीजेपी को कमलनाथ ने उसी की भाषा में जवाब देने का फैसला कर लिया है... कांग्रेस के आलाकमान और दिग्गज नेता भले ही चिंतन और मंथन पर जोर दे रहे हों... लेकिन कमलनाथ ने मध्यप्रदेश का चुनावी एजेंडा तय कर दिया है... कांग्रेस उससे सहमत हो या न हो. कमलनाथ के फैसले पर चलना उनकी मजबूरी है. मजबूरी इसलिए कि कमलनाथ का कद और तजुर्बा फिलहाल पार्टी के आलाकमान से ज्यादा है. उसी पर भरोसा करते हुए कांग्रेस मध्यप्रदेश में कांग्रेस कमलनाथ के पीछे है. और कमलनाथ का फैसला ये है कि वो बीजेपी की चाल यहां कामयाब नहीं होने देंगे.