¡Sorpréndeme!

ग्वालियर: बदमाशों ने कट्टे से सरेराह किया युवक पर हमला, बाल-बाल बची जान!

2022-05-15 11 Dailymotion

Gwalior| यहां करीब 10 से ज्यादा बदमाशों ने युवक पर कट्टे से फायर कर दिया... फायरिंग में गोली के छर्रे लगने से युवक गंभीर घायल हो गया... हमले की वजह अभी तक सामने नहीं आई है....मामला डबरा सिटी थाने का है...घायल युवक का हॉस्पिटल में इलाज जारी है...वारदात का सीसीटीवी सामने आया है...इसमें बदमाश वारदात को अंजाम देकर भागते नजर आ रहे हैं....