छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शनिवार को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया। जिन उम्मीदवारों ने इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा आयोजित की गई दसवीं और बारहवीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा में भाग लिया था, वे अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। दोनों कक्षाओं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा। छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम में रायगढ़ की सुमन पटेल और कांकेर की सानिया बाला ने टॉप किया है। दोनों को ही 592 अंक प्राप्त हुए हैं। इसके साथ ही 12वीं की परीक्षा में बालोद के रितेश कुमार साहू ने टॉप किया है।