Gyanvapi Masjid Survey Live: ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे और वीडियोग्राफी पर रोक लगाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के इनकार के बाद आज एक बार फिर वाराणसी में सर्वे हुआ। सर्वे सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक चला। सर्वे का पहला दिन का काम पूरा हो गया है। सर्वे टीम में 51 लोग मौजूद थे। बताया जा रहा है कि आज करीब 40 प्रतिशत तक सर्वे हो चुका है। आज 3 तहखानों में सर्वे हुआ जिसमें 5 कमरे मिले है। सर्वे के दौरान डॉक्टर भी मौजूद रहे.पहले दिन के सर्वे खत्म होने के बाद हिंदू पक्ष ने कहा कि कल्पना से ज्यादा साक्ष्य दिखे. वहीं मुस्लिम पक्ष ने कहा कि सर्वे में कुछ भी नहीं मिला है. बता दें कि कल फिर से सर्वे होगा और सर्वे रिपोर्ट 17 मई को अदालत में पेश होगी