हिंदू धर्म में पूर्णिमा (vaishakh purnima) की तिथि का बहुत महत्व होता है. हर माह की अंतिम तिथि को पूर्णिमा होती है. वैशाख महीने (vaishakh month) में आने वाली पूर्णिमा तिथि को वैशाख पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. ब्रह्मा जी ने वैशाख के महीने को सभी हिंदू महीनों में उत्तम कहा है. माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने और पूजा करने से भगवान विष्णु के साथ-साथ मृत्यु के देवता यमराज (Vaishakh Purnima Yamraj Connection) को भी प्रसन्न किया जा सकता है.
#VaishakhPurnima2022 #VaishakhPurnima2022YamrajConnection #VaishakhPurnima2022Significance