¡Sorpréndeme!

इन राशियों पर शनिदेव की रहती है कृपा, नहीं होता साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव

2022-05-14 365 Dailymotion

Shani dev : ज्योतिष (Astrology) में कहा जाता है कि शनि (Saturn) जिस पर प्रसन्न होते हैं यानी जिसका शनि ग्रह मजबूत स्थिति में होता है, वह तो रंक से राजा बन सकता है. आइए जानते हैं कि शनि ग्रह का किन राशियों पर विशेष फल रहता है... साथ ही जिन जातकों की जिंदगी में शनि कमजोर हैं उन्हें किन ज्योतिष उपायों से शनि को मजबूत करना चाहिए