Vaishakh Purnima 2022, Vrat Significance and Upay: हर हिन्दू माह के अंतिम दिवस पर पूर्णिमा पड़ती है. वैशाख माह का समापन 16 मई को होने जा रहा है. ऐसे में वैशाख के अंतिम दिवस यानी कि 16 मई को पूर्णिमा का योग बन रहा है. वैशाख पूर्णिमा का बड़ा ही महत्व है. ऐसे में चलिए जानते हैं वैशाख पूर्णिमा के व्रत का महत्व और इस पावन व्रत से जुड़े कुछ बेहद ही खास उपाय या धार्मिक कार्य.
#NNShraddha #NewsNationShraddha #VaishakhPurnima2022 #VaishakhPurnimaVrat2022