#Congress का नवसंकल्प चिंतन शिविर आज से राजस्थान के #Udaipur में शुरु हो रहा है। शिविर की शुरुआत से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी महासचिव अजय माकन ने कहा कि, "हमारा संगठन जिस तरीके से काम करता है, जो हमारी जिम्मेदारियां हैं, उनके अंदर एक आमूलचूल परिवर्तन आप आने वाले समय में देखेंगे और जिसकी नींव हम यहां इस शिविर में रखने वाले हैं।"
#CongressChintanShivir