¡Sorpréndeme!

अशोकनगर: पगड़ी पर लाइट, गले में बल्ब की माला, दूल्हे की अनोखी वरमाला!

2022-05-12 15 Dailymotion

Ashoknagar| यहां ईशागढ़ में बिजली कटौती का अनोखा विरोध देखने मिला...बार-बार गुल हो रही बिजली से तंग आकर दूल्हे ने बल्ब से बनी माला और पगड़ी पर लाइट पहन ली...लाइट वाले दूल्हे को देखने लोगों का हूजूम इकट्ठा हो गया... दरअसल अगरिया समुदाय में राजस्थान से बारात आई थी...लेकिन भीषण गर्मी और बिजली कटौती से दूल्हा सहित सभी बाराती परेशान हो रहे थे...अंधेरे में दूल्हा दिखाई तक नहीं दे रहा था... इसी बीच दूल्हे को लाइट से बनी जगमगाती माला और पगड़ी पहना दी गई...इससे पहले उज्जैन में भी फेरों के वक्त बिजली गुल होने से शादी में दुल्हनें बदलने का मामला सामने आया था...