¡Sorpréndeme!

भोपाल: परिवार के संक्रमित होने पर भी नहीं छोड़ी ड्यूटी, नर्स दिवस पर खास पेशकश

2022-05-12 14 Dailymotion

Bhopal| ये बात सच है कि एक मरीज का इलाज डॉक्टर करता है, मगर उस मरीज की देखभाल नर्स करती है.... नर्स ही होती है जो मरीज और डॉक्टर के बीच एक मजबूत कड़ी का काम करती है.... कोविड-19 के वक्त अगर नर्सेज का साथ नहीं होता तो कई मामलों में शायद डॉक्टर्स भी हाथ खड़े कर देते.... अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर भोपाल के जेपी अस्पताल से देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट....