¡Sorpréndeme!

खतरों के खिलाडी' का हिस्सा बनने के सवाल पर लॉकअप विनर मुनव्वर फारुकी ने दिया रिएक्शन

2022-05-12 208 Dailymotion

शो 'लॉकअप' के विजेता मुनव्वर फारुकी इन दिनों खूब चर्चाओं ने है ,शो की जीत के बाद से अब उन्हें बाकि कई रियलिटी शो से जुड़ने की खबर भी सामने आ रही है। रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाडी' से भी उनका नाम जोड़ा जा रहा है।