¡Sorpréndeme!

बिहार: रोटी बेचने के लिए देने पड़ते हैं महीने के 50 हजार,अवैध वेंडरों के हाथ बिक जाता है प्लेटफॉर्म

2022-05-12 336 Dailymotion

पटना, 11 मई 2022। महंगाई की मार से पूरे देश के लोग परेशान हैं, अब रेलवे जंक्शन पर वेंडरों से भी बढ़ती मंहगाई का हवाला देते हुए हर महीने 50 हज़ार रुपये मांगे जा रहे हैं। ताजा मामला बिहार के कटिहार रेलवे जंक्शन का है जहां अब वेंडरों को रोटी-सब्जी और पानी बेचने के लिए 50 हज़ार रुपये हर महीने देने होंगे। कटिहार में रेल पुलिस का दामन एक बार फिर से शर्मसार होने के साथ ही रेलवे की खाकी वर्दी जांच के कठघरे में आ खड़ी हुई है। पीडित वेंडर बिकाऊ साहनी ने का आरोप है कि रोटी-सब्जी और पानी बेचने वालो से बढ़ती महंगाई की मार बताकर 20 हजार रपये की वसूली को बढ़ाकर 50 हजार का रेट फिक्स कर दिया गया है।