¡Sorpréndeme!

Buddh Purnima 2022 : इस बुद्ध पूर्णिमा लगेगा चंद्र ग्रहण, क्या पूजा विधि में करना होगा बदलाव ?

2022-05-11 237 Dailymotion

Buddh Purnima 2022 : हर साल वैशाख पूर्णिमा (Vaishakh purnima) के दिन बुद्ध जयंती भी मनाई जाती है... इस साल बुद्ध पूर्णिमा (Buddha purnima) सोमवार, 16 मई को मनाई जाएगी.... मान्यता है कि इस दिन बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध का जन्म नेपाल के लुंबिनी नामक जगह पर हुआ था.... गौतम बुद्ध का बचपन का नाम सिद्धार्थ गौतम था... बुद्ध को भगवान विष्णु का नौवां अवतार बताया गया है.... वैशाख पूर्णिमा पर भगवान विष्णु और बुद्ध के साथ चंद्रदेव की पूजा का भी विधान है.... साथ ही इस दिन चंद्र ग्रहण भी पड़ रहा है... आइए जानते हैं पूजा-विधि और शुभ मुहूर्त और महत्व…