¡Sorpréndeme!

बॉलीवुड मुझे नहीं कर सकता अफॉर्ड, इसलिए टाइम वेस्ट नहीं करना : Mahesh Babu

2022-05-11 2 Dailymotion

महेश बाबू (Mahesh Babu) साउथ इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. उन्होंने साउथ की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. जिसमें उनकी शानदार एक्टिंग के चलते न केवल तमिल-तेलुगू भाषी लोगों के बीच बल्कि पूरे देश भर में उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में लोग एक्टर को साउथ के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी देखना चाहते हैं. साथ ही उनका मानना है कि महेश बाबू पैन इंडिया स्टार बन जाएं. लेकिन आपको बता दें कि हाल ही में महेश बाबू ने (Mahesh Babu on Bollywood) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ी बात कह दी है. जिसमें उन्होंने बॉलीवुड की औकात पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जिसके बाद से ये मामला लगातार चर्चा में आ गया है. 
 
#MaheshBabuBollywood #SarkaruVaariPaata #MaheshBabuMajor