मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में रहने वाले एक शख्स ने शराब में मिलावट की शिकायत के लिए गृह मंत्री और एसपी को चिट्ठी लिखी है। शराबी ने ठेकेदार पर शराब में मिलावट के साथ ही खुद के आर्थिक नुकसान होने की बात कही है। शराबी ने दो क्वार्टर पीने के बाद भी नशा न होने की शिकायत की और कंपनी पर उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है।