एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza)अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. लेकिन वो काफी समय से फिल्मों से दूर हैं. हालही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू दिया है. जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस बातचीत में उन्होंने अपनी बेटी समायरा (सौतेली) को लेकर काफी सारी बातें शेयर की है. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने अभी तक उनका नम्बर दुष्ट सौतेली मां नहीं' के रूप में सेव किया है. इस दौरान उन्होंने समायरा की जमकर तारीफ की है. उनका यह इंयरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है.
#DiaMirza #DiaMirzaStepDaughter #NNBollywood #BollywoodNews