VIDEO : सरकारी नौकरी लग चुकीं 7 बहनों ने 42 साल बाद फिर करवाई माता-पिता की 'शादी',
2022-05-09 4,888 Dailymotion
सारण, 9 मई। बिहार के सारण जिले में अनूठी शादी हुई है। यहां के गांव एकमा में आटा चक्की संचालक 62 वर्षीय रामकुमार सिंह दूल्हा बनकर अपनी सफेद मूछों पर ताव देते हुए दुल्हनिया लाने निकले तो लोग देखते रह गए।