¡Sorpréndeme!

इंडिगो ने रांची एयरपोर्ट पर दिव्यांग बच्चे को उड़ान भरने से रोका । IndiGo flight at Ranchi airport

2022-05-09 103 Dailymotion

झारखंड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां निजी विमानन कंपनी इंडिगो के कर्मचारियों ने 7 मई को रांची एयरपोर्ट पर एक दिव्यांग बच्चे को उसके परिवार के साथ उड़ान नहीं भरने दिया, जिसके बाद उसके माता-पिता ने भी उड़ान में सवार नहीं होने का फैसला किया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं, इस पूरे घटना पर एयरलाइंस ने भी एक बयान जारी किया है। इस बीच, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वह खुद इंडिगो एयरलाइंस की उस घटना की जांच करेंगे।