¡Sorpréndeme!

असम में है दुनिया का पहला कार्बन न्यूट्रल चाय बागान

2022-05-09 3 Dailymotion

असम दुनिया का सबसे बड़ा चाय उत्पादन क्षेत्र है. 10 लाख से ज्यादा कामगार यहां दयनीय परस्थितियों में काम करने के लिए मजबूर हैं. कई जगह तो 150 रुपये से भी कम दिहाड़ी मिलती है. लेकिन यहीं के वेस्ट जलिंगा चाय बागान ने साबित कर दिखाया है कि सस्टेनेबल तरीके से भी चाय का कारोबार संभव है. यह दुनिया का पहला कार्बन न्यूट्रल चाय बागान भी है.
#OIDW