Gwalior| ग्वालियर के तरुण पुष्कर में दो गुटों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है...यहां स्विमिंग सीखने आए युवक आपस में ही भिड़ गए...विवाद में युवकों ने एक दूसरे पर जमकर मुक्के और बेल्ट बरसाए...वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है...घटना थाना विश्वविद्यालय की है....