छत्तीसगढ़ की सियासत का वो चैप्टर जो भविष्य के गर्भ में छिपा जरूर है लेकिन अब दो कद्दावर नेताओं के दौरे के चलते खुल इस चैप्टर के पन्ने खुल रहे हैं। क्या छत्तीसगढ़ में पंजाब जैसे हालात हो सकते हैं ?। इसके साथ देखिए 19 साल बाद कैसे मप्र में एक बार फिर बिजली की किल्लत पैदा हुई है। वहीं मप्र के आने वाले चुनाव में इस बार एक और नई पार्टी अपना दमखम दिखाने को तैयार है।