ashoknagar| राई नृत्य बुंदेलखंड के प्रसिद्ध नृत्यों में से एक है...लेकिन अगर ये ही नृत्य आपको राशन की दुकान पर देखने मिले तो आप भी सोच में जरुर पड़ जाएंगे...अशोकनगर में ऐसा ही मामला सामने आया है जहां अन्नोत्सव की तैयारियों की जगह राशन दुकान पर राई नृत्य किया जा रहा है....वायरल वीडियो में दुकान संचालक नृत्य का लुत्फ उठा रहा है...घटना पर अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है...