हैदराबाद मर्डर पर बोले ओवैसी, 'भाई को बहन के शौहर के कत्ल का अधिकार नहीं, ये इस्लाम में जुर्म है'
2022-05-07 208 Dailymotion
हैदराबाद के सरूरनगर (Saroornagar) में मुस्लिम महिला से शादी करने पर दलित युवक की हत्या को लेकर सांसद और AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने चुप्पी थोड़ी है. ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी इस घटना की निंदा करती है. सुनिए ओवैसी का पूरा बयान.