ब्यावर में बीच सड़क तलवार और सरियों से मचाया कोहराम
2022-05-06 37 Dailymotion
शहर में शुक्रवार को उस समय लोग भौचक्के रह गए जब सरेआम कुछ लोग तलवार और सरियों से प्रहार करते नजर आए। इस दौरान लाठियां चलीं तो पत्थर भी बरसे। इस दौरान आधे घंटे तक मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। एकबारगी राह से गुजर रहे लोगों के कदम वहीं थम गए।