¡Sorpréndeme!

न्याय के मंदिर में युवती से हिंसा, आरोपी वकील पर मामला दर्ज

2022-05-06 110 Dailymotion

Shahdol। जिले की ब्यौहारी अदालत परिसर में दुधमुंहे बच्चे को लेकर खड़ी एक युवती को अधेड़ उम्र के वकील ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पिटाई के दौरान बच्चा गिर गया....लेकिन वकील फिर भी नहीं रुका....शहडोल जिले की इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। मामले में पुलिस ने वकील पर मामला दर्ज कर लिया है।