¡Sorpréndeme!

खरगोन हिंसा का जायजा लेने पहुंचे कांग्रेसियों को जनता ने खदेड़ा, पूर्व मंत्री वर्मा जनता के बीच फंसे

2022-05-05 3,691 Dailymotion

भोपाल,5 मई। मध्य-प्रदेश के खरगोन में हुई हिंसा के बाद राजनेताओं ने जो सियासत शुरू की उसी का नतीजा है कि चाहे "सरकार का प्रतिनिधि" हो या "विपक्ष का प्रतिनिधि" जनता उनसे कह रही है कि जाओ यहां से हमें नहीं चाहिए तुम्हारी झूठी सहानुभूति।