¡Sorpréndeme!

CM Jairam Nati Dance: सीएम जयराम ने हरिपुरधार में डाली सिरमौरी और सराजी नाटी, मंत्री और विधायक भी थिरके

2022-05-05 2 Dailymotion

himachal pradesh के sirmour जिले के srirenuka जी विस क्षेत्र के तहत haripurdhar में गिरिपार वासियों को करोड़ों की सौगात दी। इस दौरान cm jairam thakur ने तीन दिवसीय Maa Bhangayani Mata mela के समापन पर sirmouri व saraji nati ( लोक नृत्य व गायन) भी डाली। इस दौरान ऊर्जा मंत्री sukhram chaudhary, विधायक rajeev bindal और balvir verma के अलावा अन्य नेता भी नाटी पर थिरके। सीएम ने इस दौरान 80 करोड़ रुपये के उद्घाटन और शिलान्यास भी किए।